हमीरपुर, 28 मई (हि.स.)। बमसन विकासखंड की आठ ग्राम पंचायतों समीरपुर, पंजोत, दरव्यार, बराड़ा, बगवाड़ा, दाढ़ी, टिक्कर खत्रियां और दिम्मी को भोरंज विकासखंड में शामिल करने या नए विकासखंड में स्थानांतरित करने की संभावित योजना के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधीश हमीरपुर को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है।
प्रतिनिधियों ने बताया कि ये पंचायतें पहले से ही बमसन विकासखंड और तहसील बमसन टोनी देवी के अंतर्गत आती हैं तथा इनका मुख्यालय से दूरी महज 4 से 5 किलोमीटर है। इसके अलावा ये सभी पंचायतें राष्ट्रीय राजमार्ग 03 के किनारे स्थित हैं, जहाँ हर 10 मिनट में बस सेवा उपलब्ध रहती है जिससे लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए मुख्यालय आना-जाना आसान होता है।
ज्ञापन में कहा गया कि जनसुविधा और क्षेत्रीय संतुलन को देखते हुए इन पंचायतों को उनके मौजूदा प्रशासनिक ढांचे में ही रखा जाए। किसी भी तरह का बदलाव आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
इस मौके पर समीरपुर के प्रधान चंद्रमोहन, बराड़ा के प्रधान अनिल परमार, पंजोत के प्रधान चमन ठाकुर, बगवाड़ा के प्रधान देशराज, समीरपुर के उपप्रधान अश्वनी गथानिया, दरव्यार की प्रधान अंजना, टिक्कर खत्रियां की प्रधान नीलम अरोड़ा, दाढ़ी के उपप्रधान मिलाप चंद और दिम्मी के उपप्रधान राकेश कुमार मौजूद रहे।
प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन जनहित को ध्यान में रखते हुए उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई करेगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा