बलौदाबाजार : एक वर्ष से अधिक समय से लंबित राजस्व प्रकरणों का 30 जून तक करें निराकरण : कलेक्टर

बलौदाबाजार : एक वर्ष से अधिक समय से लंबित राजस्व प्रकरणों का 30 जून तक करें निराकरण : कलेक्टर

– कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

बलौदाबाजार, 14 मई (हि. स.)। कलेक्टर दीपक सोनी ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की।

उन्होंने राजस्व विभाग के लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए एक वर्ष से अधिक समय तक लंबित प्रकरणों का निराकरण 30 जून 2025 तक करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि, राजस्व विभाग प्रकरणों के निराकरण में सुधाऱ लाए, एक साल से अधिक समय तक कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। सभी एसडीएम तहसीलदरो के कार्यों का कड़ाई से निगरानी रखें और प्रकारण का निराकरण कराएं। हर सप्ताह निराकरण का रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सभी शिक़ायतो का विधिवत जांच कराकर सम्बधित पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि शिकायत पर कार्यवाही में किसी भी अधिकारी -कर्मचारी को संरक्षण ने दें अन्यथा संरक्षण करने वाले अधिकारी पर भी करवाई हो सकती है।

कलेक्टर ने समाधान शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों का यथासम्भव मौक़े पर ही निराकरण के निर्देश दिये। इसके साथ ही सामाधान शिविरों में 3 -4 हेल्पडेस्क की व्यवस्था के भी निर्देश दिये ताकि ग्रामीणों को जानकारी तत्काल मिल सके।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गौते,मिथलेश डोंडे सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

author