मीरजापुर, 30 मई (हि.स.)। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत गोड़सर सरपती गांव के सामने गैपुरा-रामपुर घाट मार्ग पर बीती रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
निफरा गांव निवासी 32 वर्षीय बबलू पासवान, पुत्र मिन्ता पासवान, गैपुरा क्षेत्र में बालू लादकर घर लौट रहा था। देर रात ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे बबलू उसके नीचे दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक बबलू जोपा घाट से बालू सप्लाई करने का कार्य करता था।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा