बाल श्रम व बाल विवाह उन्मूलन जागरूकता काे लेकर निकाली रैली

नैनीताल, 26 मई (हि.स.)। बाल श्रम व बाल विवाह जैसे सामाजिक अपराधों के विरुद्ध जनजागरूकता के उद्देश्य से सोमवार शाम दीवानी न्यायालय परिसर नैनीताल से जागरूकता रैली निकाली गयी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल की सचिव बीनू गुलयानी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में निकालीय गयी रैली में ‘बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड’, ‘बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड’, ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ तथा ‘राहवीर योजना’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जनजागरूकता फैलाई गयी। इस रैली में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्कूली विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों की सहभागिता की। बताया कि आयोजन का उद्देश्य समाज को इन कुरीतियों एवं दुर्घटनाओं के प्रति संवेदनशील बनाना तथा संवैधानिक व सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

administrator