मुरादाबाद, 22 मई (हि.स.)। महानगर में 19 औद्योगिक इकाइयां बिना एनओसी प्राप्त किए भूगर्भ जल का दोहन कर रही हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी ने इन सभी औद्योगिक इकाइयों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में सात दिन में विभाग के पोर्टल पर संबंधित अभिलेखों के साथ पंजीकरण नहीं कराने पर सबमर्सिबल सील करने के साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि जिले में भूगर्भजल स्तर गिरने और अवैध दोहन की बढ़ती घटनाओं पर जिला प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। उन्होंने बताया कि भूगर्भ जल विभाग की ओर से शहर में चिह्नित 31 औद्योगिक इकाइयों को उन्हें एनओसी प्राप्त करने का नोटिस उनकी ओर से भेजा गया था। इनमें से 12 इकाइयों ने तो एनओसी प्राप्त कर ली, लेकिन शेष 19 इकाइयों ने अभी तक आदेश का पालन नहीं किया है।
डीएम अनुज सिंह ने आज इन सभी 19 औद्योगिक इकाइयों को अंतिम नोटिस जारी किया है। यह इकाइयां पहले दिए गए दो नोटिसों के बावजूद न तो एनओसी के लिए आवेदन कर रही हैं और न ही जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में पंजीकरण नहीं कराने पर औद्योगिक इकाइयों के सबमर्सिबल पंपों को सील कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल