कोलकाता, 14 मई (हि. स.)। हुगली जिले के रिषड़ा निवासी बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की पाकिस्तान से रिहाई की खबर सामने आते ही विभिन्न लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- मुझे यह जानकारी पाकर बहुत खुशी हुई कि हमारे बीएसफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया गया है। मेरे भाई समान जवान, उनकी पत्नी सहित उनके पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा कि आपके मजबूत और दृढ़ नेतृत्व में कोई भी भारतीय कभी पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार 23 अप्रैल से पाकिस्तान की हिरासत में थे। आज उनकी सुरक्षित वापसी सिर्फ़ राहत का पल नहीं है। यह भारत के संकल्प, कूटनीति और राष्ट्रीय गौरव की जीत है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा