Palghar, 21 मई (हि.स.)।
पालघर जिले के एक गांव में एक बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या की गुत्थी को महज 12 घंटे के भीतर सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।घटना 20 मई 2025 की सुबह करीब 6:15 बजे की है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी 70 वर्षीय बुआ, गांव के समाज मंदिर में सोई हुई थीं। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने हथियार से उनके चेहरे पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। इस मामले में तारापुर पुलिस थाने में अपराह्न 2:43 बजे बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने 22 वर्षीय अंकेश सवरे (निवासी वावे-डोंगरीपाड़ा, परनाळी) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मृतका अक्सर उसकी मां से झगड़ती थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था और इसी रंजिश में उसने यह खौफनाक वारदात की है।
हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह