बेटा-बेटी सबको जन्म लेने का अधिकार है, मारने का अधिकार किसी को भी नही : राज्यपाल

उन्नाव, 15 मई (हि.स.)। जनपद में राज्यपाल उ0प्र0 आनन्दीबेन पटेल द्वारा भ्रमण के दौरान निराला प्रेक्षागृह परिसर में नवाचार व जनपद की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ/अवलोकन किया गया। साथ ही निराला प्रेक्षागृह सभागार में आयोजित कार्यक्रमों केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र आदि वितरित किए गए।

निराला परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान राज्यपाल द्वारा विभागीय अधिकारियों से नवाचार कार्यक्रम, योजनाओं व लाभान्वित लोगों के संबंध में जानकारी ली गयी। साथ ही मियांगंज के किसान सजीवन लाल को कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत कीटनाशक/उवर्रक के छिड़काव हेतु ड्रोन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना की लाभार्थी सुशीला देवी को अनुदान चेक, एनआरएलएम की महिला लाभार्थी सोनम को ई-रिक्शा तथा 11 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल देकर लाभान्वित किया गया। सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महामहिम के समक्ष आंगनबाड़ी केन्द्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ, समूह गीत एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पोषण गीत आदि प्रस्तुत किये गए।

इस मौके पर महामहिम द्वारा 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट एवं हाईजीन किट, पोषण अभियान अन्तर्गत 100 लाभार्थियों को पोषण पोटली, 100 लाभार्थियों आयुष्मान-कार्ड, मिशन जागृति अभियान के 50 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, स्वामित्व योजनान्तर्गत 50 लाभार्थियों को घरौनी, 100 लाभार्थियों को टीबी किट, एनआरएलएम के 100 लाभार्थियों को चेक, 05 बीसी सखी एवं 05 विद्युत सखी को प्रमाण-पत्र, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजनान्तर्गत 50 लाभार्थियों को चेक, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत 50 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 100 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 100 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, वृद्धावस्था पेंशन योजना के 100 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, स्पाॅन्सरशिप योजनान्तर्गत 100 लाभार्थियों को डेमो चेक आदि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने पाकिस्तान/आतंकवाद के विरूद्ध हाल ही में किए गए आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों में तैनात जवानों का अभिवादन करते हुए कहा कि इस आपरेशन के दौरान प्रधानमंत्री व हमारे जवानों ने जो साहस दिखाया है वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होने कहा कि हम बुद्ध/शान्ति की भूमि से हैं, वसुधैब कुटुम्बकम् हमारा सूत्र वाक्य है। इस भावना को ठेस पहुचाने वालो को हम मुॅह-तोड़ जवाब देंगे।

उन्होंने बेटियों की सुरक्षा व कम लिंगानुपात को लेकर कहा कि भ्रूण हत्या महा अपराध है और बैन भी है। इसके लिए जिम्मेदार माॅ-बाप एवं डाक्टर्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाए। बेटा-बेटी सबको जन्म लेने का अधिकार है, मारने का अधिकार किसी को भी नही है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि वे प्राइवेट हाॅस्पिटलों का औचक निरीक्षण करें और भू्रण हत्या करने वाले लोगों व डाॅक्टरों पर एफआईआर कर जेल में डाले। यह कृत्य जब तक नही रूकेगा तब तक समाज की बर्बादी दूर नही होगी।

कार्यक्रम में सांसद डा0 सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, सदस्य विधान परिषद रामचन्द्र प्रधान, विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक भगवन्त नगर आशुतोष शुक्ला, विधायक मोहान बृजेश रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, मण्डलायुक्त लखनऊ डा0 रोशन जैकब, डीएम गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, सहायक कलेक्टर शौर्य अरोड़ा सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी गण आदि मौजूद रहे।

———————————-

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित

administrator