शिमला, 22 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत पुनर्विकसित कर राष्ट्र को समर्पित किए जाने पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रदेश में पर्यटन को गति देने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी।
राज्यपाल गुरूवार को मंडी जिले के करसोग से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से देश भर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया, जिनमें हिमाचल प्रदेश का बैजनाथ-पपरोला स्टेशन भी शामिल है।
राज्यपाल ने कहा कि हाल के वर्षों में भारतीय रेलवे ने आधारभूत ढांचे के विकास में ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि भारत सरकार रेलवे के आधुनिकीकरण और विस्तार के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 17,714 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं प्रगति पर हैं। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में राज्य को रेलवे क्षेत्र के लिए रिकॉर्ड 2,716 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो अब तक का सबसे अधिक है।
राज्यपाल शुक्ल ने बताया कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत प्रदेश के चार रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा जिससे न केवल यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा