बैजनाथ पुलिस ने 5 किलो 208 ग्राम चरस के साथ पकड़ा नशा तस्कर

धर्मशाला, 19 मई (हि.स.)। कांगड़ा जिला के पुलिस थाना बैजनाथ के तहत एक व्यक्ति से 5 किलो 208 ग्राम चरस की बड़ी खेप पकड़ी गई है। बैजनाथ पुलिस ने इस मामले में कुल्लू जिला के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उक्त मामले में बैजनाथ पुलिस थाना के तहत लुआई में चरस की खेप के साथ तारा चन्द निवासी तियून डाकघर दोगरी जिला कुल्लू को से 5 किलो 208 ग्राम चरस /भांग के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपित का पुलिस रिमांड लिया है। इस दौरान उससे यह पता लगाया जा रहा है कि उसने यह चरस कहां से लाई और किसे बेचने जा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

administrator