बैजनाथ में स्कूटी से 417 ग्राम बरामद, एक काबू

धर्मशाला, 20 मई (हि.स.)।कांगड़ा जिला के पुलिस थाना बैजनाथ के तहत एक व्यक्ति से 417 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने यब चरस बैजनाथ थाना के तहत सेहल रोड़ में टैम्परैरी स्कूटी न.

TO325HP4926C से बरामद की है। पुलिस ने उक्त मामले में स्कूटी चालक राजू निवासी खंड, डाकघर उरला, तहसील पधर जिला मण्डी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान चलाया हुआ है। इस तरह के कार्य मे शामिल लोगों को आये दिन सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

administrator