बोलेरो की पिकअप से भिड़ंत, दो महिलाओं की मौत, पांच घायल

बोलेरो की पिकअप से भिड़ंत, दो महिलाओं की मौत, पांच घायल

जयपुर, 16 मई (हि.स.)। बूंदी ज़िले के नैनवां थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवविवाहित दंपती समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब परिवार के लोग चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।

घटना शुक्रवार दोपहर की है।

थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि हरमाली का खेड़ा (बूंदी) निवासी मुकेश मीणा और उनकी पत्नी सरोज की शादी हाल ही आठ मई को हुई थी। शादी के बाद परंपरा अनुसार वे चौथ माता के मंदिर में ‘ढोक’ देने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बोलेरो गाड़ी नैनवां थाना इलाके के नेशनल हाईवे-148 डी पर केवट नगर के पास सामने से आ रही तेज़ रफ्तार पिकअप से भिड़ गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

इस भयानक हादसे में बोलेरो में सवार जेठानी शरमा बाई (50 वर्ष) और देवरानी जोधा बाई (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नवविवाहित मुकेश और सरोज सहित श्योजी, सुरेश और रमेश घायल हो गए। सभी घायलों को पहले नैनवां अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही नैनवां एसडीएम प्रीति मीणा, डीएसपी राजू लाल और थाना प्रभारी कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से बोलेरो में फंसे घायल यात्रियों और शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

पुलिस के अनुसार, जिस पिकअप वाहन से बोलेरो की भिड़ंत हुई उसमें पशु लदे हुए थे। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। दुर्घटना के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य किया गया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

administrator