ब्रह्माकुमारीज रुड़की ने मनाया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस

ब्रह्माकुमारीज रुड़की ने मनाया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस
ब्रह्मा कुमारीज ने मनाया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस

हरिद्वार, 15 मई (हि.स.)। ब्रह्माकुमारीज रुड़की के सेवा केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर निगम रुड़की की मेयर अनिता अग्रवाल ने कहा कि उन्हें ब्रह्माकुमारीज आकर एक सुखद अनुभूति हुई है, लग रहा है जैसे वह स्वर्ग में आ गई हों। उन्होंने ब्रह्मकुमारी के अनुयायियों से अनुरोध किया कि वे समाज में जाकर कुटुंब प्रबोधन का कार्य करें। उन्होंने कहा कि एकाकी परिवार होने से आज रिश्ते दरक रहे है, इसलिए हमें फिर से संयुक्त परिवार प्रणाली की तरफ लौटना होगा। ब्रह्माकुमारीज रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके गीता दीदी ने कहा कि परिवार से ही समाज की संरचना होती है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज रूहानियत में दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है, जिसमें आज रुड़की मेयर अनिता बहन भी शामिल हुई हैं। कार्यक्रम में बीके दीपिका, बीके सपना व बीके पारुल ने भी परिवार दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर बृजपाल, महेंद्र सिंह, गोपाल नारसन, कृष्ण छाबड़ा, अनिल कुमार, रेखा,स्नेह ,पूनम ,वर्षा, अमर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

administrator