ब्राउन शुगर और लाखों की नकदी के साथ तीन गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,16 मई (हि.स)। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस लाखों की नकदी और ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम विश्वनाथ बर्मन, नंदन बासफोर और विशाल गुरुंग है। यह सभी सिलीगुड़ी के निवासी हैं। सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात को नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने टुकरिया मोड़ स्थित एक घर में अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे तीन आरोपितों को पकड़ लिया। जब तीनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 70 ग्राम ब्राउन शुगर और दो लाख 65 हजार रुपए नगद बरामद हुए। इसके बाद तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। नक्सलबाड़ीथाने की पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

administrator