महानगर अध्यक्ष बोले,दुनिया ने देखी भारत की ताकत
झांसी, 15 मई (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई पार्क से जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार के नेतृत्व में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई ,जिसमें भाजपा के जनप्रतिनिधि ,पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनमानस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्न मनाया गया ।
जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा कि सेना ने आतंकी और उनके आकाओं को समझा दिया है कि बहनों का सिंदूर छीनने का क्या अंजाम होता है। सेना ने पाकिस्तान के अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। पाकिस्तान की सेना को हमारे जवानों ने धूल चटा दी। अब पाकिस्तान को समझ आ गया है कि भारत की ओर उठी उसकी हर नजर उसके विनाश का कारण बन सकती है।
मेयर बिहारीलाल आर्य ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाते हुए आतंकवाद के खिलाफ प्रतिबद्धता को जाहिर करना है। पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इसमें अधिक से अधिक जनसहभागिता करने के लिए सहयोग कर रहे हैं। तिरंगा यात्रा में पूर्व मंत्री रविन्द्र शुक्ला,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल,मुकेश मिश्रा, श्याम बिहारी गुप्ता, रामनरेश तिवारी,एमएलसी बाबूलाल तिवारी, जयदेव पुरोहित, गौरव तिवारी, नीरज सिंह, ए.के सोनी,अमित चिरवारिया,अमित साहू ,अखिलेश गुप्ता,शैलेंद्र प्रताप सिंह,विकास कुशवाहा,अमित सिंह जादौन, डॉ बालमुकुंद, अंकित राय ,अशोक जैन, नीता अवस्थी,कविता शर्मा ,सविता पचौरी ,उषा सेन ,सभासद विष्णु यादव आदि उपस्थित रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया