धर्मशाला, 22 मई (हि.स.)।
ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली भारतीय सेना के शौर्य की याद में वीरवार को कांगड़ा जिला के पालमपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पालमपुर विधानसभा के पूर्व सैनिकों ने अपनी छाती पर मेडल लगाकर यात्रा में भाग लिया। इस दौरान भारत माता की जय के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक ने कहा कि जिस प्रकार पहलगाम में कायरतापूर्ण हमला हुआ था उसके जवाब में भारतीय सेना ने जिस तरह पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए उससे पूरी दुनिया में भारत की शान बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि यह भारत पुराना भारत नहीं बल्कि मोदी का भारत है। अगर किसी ने हमारे देश से छेड़ने की कोशिश की तो भारत छोड़ेगा नहीं। कपूर ने कहा कि चाहे पुलवामा हमला हो, चाहे उरी हो या अब पहलगाम, मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों का खात्मा किया।
त्रिलोक कपूर ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की कमान संभाली है, उनका स्टैंड पूरी दुनिया में क्लियर है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारतीय सेना को खुली छूट दे रखी थी जिसके चलते पाकिस्तान को चारों खाने चित किया। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि मोदी के ऐसे कदमों से भारतीय सेना का मनोबल तो बढ़ा ही है, अपितु 2014 से लेकर पिछले 10 सालों में भारतीय सेना दुनिया में एक मजबूत सेना के रूप में उभर कर सामने आई है।
इस अवसर पालमपुर शहरी मंडल के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, ग्रामीण के सुरेश पठानिया सहित पूर्व सैनिक और सैंकडों लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया