मुरादाबाद, 16 मई (हि.स.)। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पहलगाम में धर्म पूछकर आतंकवादियों ने लोगों की हत्या की। इसके बाद पूरा देश निर्णायक कार्रवाई की मांग को लेकर एकसाथ खड़ा हो गया। भारतीय सेना ने आतंकी और उनके आकाओं को समझा दिया की बहनों के सिंदूर उजाड़ने का क्या अंजाम होता है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। यह बातें राज्यसभा सांसद व पूर्व डीजीपी बृजलाल ने शुक्रवार को मुरादाबाद में भाजपा महानगर इकाई द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान कहीं।
भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सदर कोतवाली क्षेत्र के इंपीरियल तिराहा से शुरू होकर स्टेशन रोड, बुध बाजार, टाउन हॉल, बाजारगंज, गुरहट्टी चौक, जैन मंदिर, कंपनी बाग होते हुए शहीद स्मारक पर जाकर संपन्न हुई। भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा ने कहा कि अब पाकिस्तान को समझ आ गया है कि भारत में अब आतंकी घटना को अंजाम देना उसके विनाश का कारण बनेगा।
नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम दिए संबोधन में पाकिस्तान को संदेश दे दिया गया है कि अब बात होगी तो सिर्फ आतंक और पीओके पर बात होगी।
भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना ने दुनिया को दिखा दिया कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ेंगे भी नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल
