धर्मशाला, 16 मई (हि.स.)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच पैदा हुए तनाव से हिमाचल के पर्यटन पर भी काफी असर पड़ा है। इस तनाव के चलते हिमाचल घूमने का कार्यक्रम बना चुके काफी पर्यटकों ने उस समय बड़ी संख्या में बुकिंग रदद कर दी है। ऐसे में पर्यटकों से देवभूमि हिमाचल घूमने आने की अपील की जा रही है।
होटल एवं टूर एंड ट्रेवल के कारोबार से जुड़े राहिल ने शुक्रवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिन पर्यटकों ने कश्मीर घूमने की प्लानिंग कर रखी थी, यदि वे कश्मीर नहीं जा रहे हैं तो हिमाचल घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय हिमाचल की वादियां भी कश्मीर का आभास करवाती हैं। उन्होंने कहा कि मई व जून माह में हिमाचल में पर्यटन सीजन उफान पर होता था, लेकिन इस बार ऐसा अभी तक नजर नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सभी को सकारात्मक सोच के साथ पहल करनी होगी, इसमें पर्यटन कारोबार से जुड़े हर वर्ग को आगे आना होगा ताकि पर्यटन को पटरी पर लाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया