भारत-पाक संघर्ष के दाैरान पाक के खिलाफ सांसद ने कुछ नहीं बोला : मुख्यमंत्री

भारत-पाक संघर्ष के दाैरान पाक के खिलाफ सांसद ने कुछ नहीं बोला : मुख्यमंत्री

– सीएम डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने नाम लिए बगैर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर साधा निशाना

गुवाहाटी, 17 मई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने लोकसभा में विपक्ष के उपनेता और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का नाम लिए बगैर उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि भारत-पाक संघर्ष जिस समय अपने चरम पर था तथा जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया जा रहा था तब असम से चुने गए सांसद ने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी वाक्य नहीं बोला था…’।

मुख्यमंत्री ने गौरव गोगोई के खिलाफ यह गंभीर आरोप ऐसे समय लगाया है, जब पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को कथित रूप से प्रायोजित करने के मुद्दे पर वैश्विक साझेदारों के साथ बातचीत करने के लिए गठित संसदीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद को शामिल करने को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है।

एक कार्यक्रम के दाैरान पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में गौरव गोगोई का नाम लिये बिना मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया। उन्हाेंने कहा कि असम से निर्वाचित कांग्रेस सांसद ने कभी भी सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान की आलोचना नहीं की है, यहां तक कि अत्यधिक तनाव के समय में भी नहीं। इसके बजाय, उन्होंने केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अप्रत्यक्ष टिप्पणियां कीं।’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘कांग्रेस सांसद कुछ दिन पहले पाकिस्तान गए थे। आतिथ्य स्वीकार किया, लेकिन सांसद ने पाकिस्तान जाने से इनकार नहीं किया। इसलिए, उनकी पाकिस्तान यात्रा के उद्देश्य और विवरण के बारे में कई प्रश्न बने हुए हैं।

हिमंत बिस्व सरमा ने आरोप लगाया कि, सांसद की पत्नी को दो साल तक पाकिस्तान स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) से पैसा मिला है। इस एनजीओ का संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से है। यह जानकारी हमारे हाथ में है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. सरमा पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी से संवेदनशील प्रतिनिधिमंडल में असम के सांसद को शामिल करने पर पुनर्विचार करने का आग्रह कर चुके हैं। ————–

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय