शिमला, 28 मई (हि.स.)। जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील देहा की ग्राम पंचायत घोरना के कधरान गांव में बीती रात भीषण आग लगने से एक तीन मंजिला और एक दो मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। दोनों मकान लकड़ी और पत्थर से बने पुराने ढांचे थे। हादसे में हालांकि किसी प्रकार की जानी नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान मस्तराम ठाकुर, चेत राम ठाकुर, सही राम ठाकुर और सुरिंदर ठाकुर का संयुक्त रूप से था। तीन मंजिला मकान में 12 कमरे थे जबकि साथ लगती दो मंजिला रसोई में दो कमरे थे। कुल मिलाकर आग में 14 कमरे जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक मकान पूरी तरह जल चुके थे।
प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है और रिपोर्ट जल्द ही तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। गनीमत यह रही कि आग लगने के समय घर में मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे जिससे कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को फौरी राहत उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा