भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कर्नल सोफिया को लिखा पत्र, मांगी माफी

भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कर्नल सोफिया को लिखा पत्र, मांगी माफी

भाेपाल, 15 मई (हि.स.)। भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कर्नल सोफिया कुरैशी को पत्र लिखकर मंत्री विजय शाह के बयान पर माफी मांगी। उन्होंने पत्र में लिखा कि मंत्री के शर्मनाक कृत्य से मध्यप्रदेश ही नहीं पूरा भारत वर्ष शर्मिंदा हैं।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गुरुवार काे मीडिया काे दिए अपने बयान में कहा कि पूरे देश में भाजपा सरकार के मंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं। मप्र हाईकोर्ट ने भी स्वयं संज्ञान लेकर एफआईआर के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस परिवार के पूर्वजों ने भी सेना में रह कर देश की सेवा की है। आपके पूर्वजों ने देश की आजादी में भी अहम भूमिका निभाई हैं। ऐसे परिवार की बेटी पर अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले मंत्री से भले-ही भाजपा सरकार ने अपने पद से त्यागपत्र न लिया हो, परंतु मैं मप्र की देश भक्त जनता की तरफ से आपसे माफी मांगता हूं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

administrator