मंडी, 21 मई (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मौसम के पूर्वानुमान में कहा है कि मंडी जिले में 21 मई से लेकर 26 मई तक मौसम खूब कहर बरपाएगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि इस दौरान जिले के कई स्थानों पर बारिश व आंधी तूफान का जोर रहेगा। इसके लिए येलो अलर्ट की चेतावनी भी जारी की गई है। लोगों से कहा गया कि वह अनावश्यक यात्रा से बचें, तेज हवाओं के दौरान उड़ते मलबे से सतर्क रहें व सुरक्षित स्थान पर आश्रय लें। पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। गरज व तूफान के समय बिजली उपकरणों से दूरी बनाए रखें तथा सभी विद्युत उपकरण बंद कर दें।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्ैकर्स एवं नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वह इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव सुनिश्चित किया जा सके। आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क करें। इसके अलावा लैंडलाइन नंबर 226201, 226202, 203,204 के साथ साथ 8544771889 नंबर पर व्हाट्सअप संदेश भेजें ताकि आपातकालीन हालत में तुरंत राहत कार्य किया जा सके।
इधर, बुधवार को जिले के उपमंडल सरकाघाट के हटली क्षेत्र में जोरदार ओलावृष्टि हुई। लोगों ने बताया कि इससे पहले इतने बड़े ओले उन्होंने कभी नहीं देखे। इस ओलावृष्टि ने फलदार पौधों को नुकसान पहुंचाया। आकार ले रहे फल ही नहीं बल्कि पेड़ों के पत्ते भी जमींदोज हो गए। ओलावृष्टि के साथ साथ बारिश भी हुई तथा तेज हवाएं भी चली। इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा