मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मीरजापुर, 24 मई (हि.स.)। कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव में एक मजदूर ने पेड़ से फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान जयप्रकाश (45) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह मृतक जयप्रकाश ने गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे के निकट एक पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी। उस समय उसकी पत्नी मजदूरी करने घर से बाहर गई थीं। आशंका जताई जा रही है कि उनके घर से निकलने के बाद ही पति ने यह कदम उठाया लिया।

शव को पेड़ से लटका देख राहगीरों ने सूचना पुलिस काे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी को इस दुखद घटना का संभावित कारण माना जा रहा है। मृतक अपने पीछे पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा छाेड़ गए हैं। इनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है।

————

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

administrator