मथुरा, 30 मई(हि.स.)। वृंदावन रोड स्थित बिरला मंदिर के निकट वाटर पार्क के स्विमिंग पुल में शुक्रवार दोपहर डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताया है।
शहर कोतवाली के बहादुरपुरा निवासी तीस वर्षीय आकाश पुत्र अनिल कुमार अपने चार साथियों के साथ शुक्रवार गर्मी के चलते गोविंद नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिरला मंदिर क्षेत्र में स्थित राधा कृष्ण वाटर पार्क गया था। जहां लगभग साढ़े तीन बजे गर्मी से राहत के लिए स्वीमिंग पुल में कूद गया। कुछ ही देर बाद यह चीखने लगा दोस्तों और पार्क के कर्मचारियों ने इसे निकलवा कर जिला अस्पताल पहुंचवाया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के चाचा सुनील कुमार ने पोस्टमार्टम गृह पर घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि स्विमिंग पुल के चार फीट गहरे पानी में कोई डूब नहीं सकता। इससे लगता है कि उसकी हत्या की गई है। मृतक ने अपने पीछे पत्नी और इकलौते बेटे को छोड़ा है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार