मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की 559 रिक्तियों हेतु बुलाए आवेदन

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की 559 रिक्तियों हेतु बुलाए आवेदन

जबलपुर, 13 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत छात्र प्रशिक्षणार्थियों से एक वर्षीय On the Job Training (OJT) प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस योजना में वही लोग आवेदन करने के लिए पात्र होंगे जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हैं।

इस योजना में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। आवेदक को आईटीआई (इंजीनियरिंग अथवा नॉन-इंजीनियरिंग) डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) / स्नातक (इंजीनियरिंग अथवा नॉन- इंजीनियरिंग) उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यार्थियों की आयु 18 से 29 वर्ष होनी चाहिए। ऐसे अभ्यार्थी जिन्होंने उक्त योजना के तहत पूर्व मे प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है इस योजना हेतु पुनः योग्य नहीं होंगे। योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है।

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशासन ने मंगलवार काे जानकारी दी कि उक्त प्रशिक्षण (एक वर्षीय) हेतु वर्तमान में कुल 559 रिक्तियां हैं। यह रिक्तियां मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशासन कार्यालय जबलपुर, क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर, सारनी, बिरसिंगपुर, चचाई, खंडवा, मंदसौर, नागपुर, सिरमौर, उमरिया, अशोकनगर, शहडोल, रीवा, सतना, शिवपुरी में हैं। इंजीनियरिंग अथवा नॉन इंजीनियरिंग में प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर वरीयता क्रम (मेरिट आधार) में चयन किया जाएगा। समान अंक होने पर अधिक आयु वाले अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवश्यकता होने पर वेटिंग लिस्ट से चयन किया जायेगा।

चयन होने पर चयनित अभ्यार्थी को मुख्यमंत्री सीखों कमाओ योजना के आनलाईन पोर्टल पर आनलाईन कांट्रैक्ट ऑफर किया जाएगा जिसे चयनित अभ्यार्थी द्वारा निर्धारित समायावधि में स्वीकार अथवा अस्वीकार करना होगा। यदि चयनित अभ्यार्थी ‌द्वारा निर्धारित समायावधि में आनलाईन कांट्रैक्ट को स्वीकार अथवा अस्वीकार नहीं किया गया तो आनलाईन कांट्रैक्ट स्वतः ही निरस्त हो जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं चयनित अभ्यार्थी की ही होगी। चयनित प्रशिक्षुओं को प्रतिमाह 8500 से 10000 रुपए तक का स्टाइफंड प्राप्त होगा।

योजना संबंधी संपूर्ण जानकारी पावर जनरेटिंग कंपनी की वेबसाइट https://mppgcl.mp.gov.in/CAREER/MMSKY/ADVT_MMSKY_2105_09052025.pdf पर लॉगिन कर प्राप्त की जा सकती है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक