मप्र के कटनी में गाय को बचाने में पलटी तेज रफ्तार कार, तीन महिलाओं की मौत, छह घायल

मप्र के कटनी में गाय को बचाने में पलटी तेज रफ्तार कार, तीन महिलाओं की मौत, छह घायल

कटनी, 21 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खमतरा गांव के पास बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अचानक सामने गाय के आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम खमतरा निवासी बर्मन परिवार के लोग पिंडरई गांव में एक रिश्तेदारी के चौक समारोह में शामिल होने मंगलवार को कार से गए थे। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे सभी लोग समारोह से लौटकर खमतरा गांव की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मुख्य मार्ग पर खमतरा गांव के पास पहुंची, तभी अचानक एक गाय सामने आ गई। गाय को बचाने की कोशिश में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई। कार पलटने के बाद उसमें सवार लोग बुरी तरह से फंस गए और चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास के ग्रामीणों ने आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को कार से बाहर निकाला। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर ढीमरखेड़ा थाना पुलिस पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद शिवानी बर्मन (35), फूलबाई बर्मन (40) और रानी बर्मन (50), सभी निवासी खमतरा को मृत घोषित कर दिया। इनकी मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दुर्घटना में मिथला बाई बर्मन (45), सीमा बर्मन (28), लक्ष्मी बर्मन (18), शिवरती बर्मन (40), काजू बर्मन (42) और रूद्र बर्मन (10) घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। पुलिस ने तीनों मृत महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव स्वजनों को सौंप दिए। मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद खमतरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा रही, वहीं शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर