ममता बनर्जी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया राजनीतिक स्टंट, भाजपा ने कहा- पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं

कोलकाता, 29 मई (हि.स.)। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा ने तीखा हमला बोला। भाजपा ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी इस सैन्य अभियान को राजनीतिक स्टंट बताकर पाकिस्तान की ही भाषा बोल रही हैं।

भाजपा की सूचना प्रौद्योगिकी इकाई के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, पहलगाम में हिंदू महिलाओं की पहचान उनके शंख और सिंदूर से की गई थी। आतंकवादियों ने उनके पतियों और बच्चों को चुन-चुनकर निशाना बनाया। पश्चिम बंगाल की दो हिंदू महिलाओं को सिर्फ इसलिए कलमा पढ़ने को मजबूर किया गया क्योंकि उन्होंने सिंदूर लगाया था। उनके सामने ही उनके पतियों को बेरहमी से मार दिया गया।

मालवीय ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन महिलाओं ने खुद को वास्तव में सम्मानित और सुरक्षित महसूस किया। उन्होंने ममता बनर्जी पर निशान साधते हुए कहा, फिर भी ममता बनर्जी इस ऑपरेशन के नाम को ‘राजनीतिक स्टंट’ बताकर खारिज कर देती हैं। यह शर्मनाक है। वह पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सिंदूर का व्यापार बताया था।

इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘सिंदूर का व्यापार’ कहना हमारे वीर जवानों के बलिदान का घोर अपमान है। जब प्रधानमंत्री देश की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा में लगे हैं, तब मुख्यमंत्री वोटबैंक की राजनीति में उलझी हैं। यह राजनीति नहीं बल्कि देश की भावना से विश्वासघात है। उनका एकमात्र उद्देश्य सिर्फ वोट है, न कि देश।

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने भी मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा, मुख्यमंत्री का बयान उनके सोच के स्तर को दर्शाता है। यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आज व्यक्तिगत और घटिया हमला किया, जो भारतीय सेना का अपमान है। वह इस बात से नाखुश हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है।

भाजपा नेताओं ने ममता बनर्जी से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की है।

————-

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर