महाराष्ट्र  विधान भवन में लगी आग

कोई हताहत नहीं

मुंबई, 19 मई (हि.स.)। विधान भवन के प्रवेश द्वार पर सोमवार को अचानक आग लग गई। इस घटना में सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन लोग सकते में आ गए। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

मुंबई मनपा के आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्कैनिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना की गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता देखा गया। एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र को खाली करा दिया गया था।

जब आग लगने की घटना हुई, तब कई विधायक विधान भवन में मौजूद थे। विधान भवन में विभिन्न समितियों के उद्घाटन का समारोह चल रहा था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री सहित विधायक उपस्थित थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग लंच कर रहे थे, इसी दौरान आग लगने की घटना घटी।

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बताया कि आग लगने की घटना विधान भवन के स्वागत कक्ष में हुई थी। स्कैनिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ,जिससे आग लग गई। आग का आकार छोटा था। आग पर अब काबू पा लिया गया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

author