महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली

महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली

लखनऊ, 26 मई (हि.स.)। वजीरगंज इलाके में सोमवार को महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए डीजी को मिली है। इसके बाद निदेशालय को खाली करवाकर जांच की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला एवं परिवार कल्याण के डीजी को ईमेल मिला। भेजने वाले ने कहा कि निदेशालय को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद डीजी ने फौरन पुलिस को सूचित कर निदेशालय को खाली करवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम ने निदेशालय में सघन चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन कोई भी चीज हाथ नहीं लगी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि साइबर टीम के मदद से ईमेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है।——————

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

administrator