महिला थाना बाराबंकी की पहल रंग लाई, तीन बिखरे दंपत्तियों के रिश्तों में लौटी मिठास

महिला थाना बाराबंकी की पहल रंग लाई, तीन बिखरे दंपत्तियों के रिश्तों में लौटी मिठास

बाराबंकी, 1 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के कुशल निर्देशन में जनपद में वैवाहिक विवादों का त्वरित और सौहार्दपूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज महिला थाना व महिला परामर्श केन्द्र बाराबंकी में पारिवारिक विवादों से जुड़े तीन मामलों की काउंसलिंग की गई।

काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं और आपसी सहमति से तीन प्रकरणों में सुलह-समझौता कराया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को विश्वास दिलाते हुए नवजीवन की नई शुरुआत करने का संकल्प लिया।

महिला थाना प्रभारी व काउंसलिंग टीम ने दंपत्तियों को भविष्य में बीती बातों को भुलाकर सौहार्दपूर्ण जीवन व्यतीत करने की सलाह दी और नवजीवन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, दंपत्तियों की कुशलक्षेम जानने हेतु 15 दिन बाद पुनः बुलाया जाएगा।

महिला थाना बाराबंकी द्वारा की गई इस सकारात्मक पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

administrator