मां अभियान : फरसियां से महामाया मंदिर तक निकली जागरूकता रैली

धमतरी, 22 मई (हि.स.)। महानदी अवेकिंग अभियान मां के तहत 22 मई को सुबह फरसियां गांव से महामाया मंदिर तक जागरूकता रैली निकाली गई। एसडीएम प्रीति दुर्गम के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, फरसियां गांव के ग्रामीणों ने इस रैली में शिरकत की। रैली में शामिल लोगों ने महानदी को बचाने श्रमदान कर साफ-सफाई करने से लेकर क्षेत्र को दूसरी सुविधाओं से भी विकसित करने पर जोर दिया। इस दौरान लोगों ने महानदी उद्गम स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र को जल संरक्षण तथा पर्यटन के लिए विकसित करने की जिला प्रशासन की योजना की तारीफ की और उसके लिए पूरा जनसहयोग करने की बात कही। रैली में शामिल लोगों ने महानदी और नगरी-सिहावा क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक महिमा को उजागर करने वाले नारे लगाए। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

author