मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने की आत्महत्या

मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने की आत्महत्या

जालौन, 27 मई (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बागी में मंगलवार को एक किशोरी ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 17 वर्षीय जोया उर्फ शमशीदा पुत्री रियासत खान निवासी ग्राम बागी के रूप में हुई है।

कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ में परिवार से पता चला है कि जोया का अपनी छोटी बहन अलशिफा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। इस पर मां शमीदा ने जोया को डांट दिया और कहा कि झगड़ा न करें। इसके बाद मां घर के बाहर चली गई। मां की डांट से क्षुब्ध जोया ने घर में रखीं गेहूं में डालने वाली गोलियां खा लीं। कुछ देर बाद जब जोया की हालत बिगड़ी तो उसने इसकी जानकारी अन्य परिवार को दी। घरवाले तुरंत उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां से डाॅक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में देर रात इलाज के दौरान जोया की मौत हो गई।

जोया की मौत से परिजनों में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। जोया अपने माता-पिता रियासत खान और शमीदा के अलावा पांच बहनों के साथ रहती थी। उसके पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

administrator