जयपुर, 22 मई (हि.स.)। प्रदेश में मानसून की दस्तक जल्द ही होने वाली है। ऐसे में ग्रेटर निगम ने मानसून से पहले नालों की सफाई के काम मिशन मोड़ पर पूरा करना शुरू कर दिया है। नालों की सफाई के काम की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है। नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा सभी जोन क्षेत्राधिकार के नालों की संपूर्ण सफाई, खुले नालों पर फैरोकवर लगाकर उनको ढकना तथा खुले सीवर मैनहोल पर ढक्कन लगाकर बंद करने एवं आवश्यक मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी टीमों द्वारा मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है ताकि आमजन को मानसून में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। 31 मई तक सभी नालों को साफ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने बताया कि सभी सातों जोनों में जोन उपायुक्त एवं जोन अधिशासी अभियंता की टीम द्वारा जोन क्षेत्राधिकार में नाला सफाई का कार्य प्रगतिरत है। अब तक नगर निगम ग्रेटर के 650 नालों में से 460 से अधिक नालों की सफाई का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 150 नाले प्रगतिरत है। नियमित तौर पर सफाई के बाद मलबा भी उठाया जा रहा है। इसके साथ ही जहाँ कहीं भी मरम्मत की आवश्यकता है वहाँ मरम्मत भी की जा रही है। नालों की सफाई, मैनहोल सफाई, नालों पर फैरोकवर, मैनहोल ढक्कन तथा आवश्यक मरम्मत कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
