मामा के श्राद्ध में शामिल होने आया भांजा धनसिरी नदी में डूबा

गोलाघाट (असम), 23 मई (हि.स.)। गोलाघाट जिलांतर्गत शालमारा महखुटी में आज एक दुखद घटना सामने आई है। घटना के अनुसार मामा के श्राद्ध संस्कार में शामिल होने पहुंचा भांजा धनसिरी नदी में डूब गया। नदी में डूबे युवक की पहचान बोकाखात के कलाखोवा निवासी मनीष बिश्वकर्मा (21) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह मनीष श्राद्ध के पिंडदान का नियम करने करने के लिए परिजनों के साथ नदी के किनारे पहुंचा था। बाद में सभी नदी में स्नान करने लगे, इसी दौरान अचानक मनीष नदी में डूबकर लापता हो गया।

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर गोलाघाट और ढेकियाल पुलिस पहुंच गयी है। वर्तमान में एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया है। अंतिम सूचना मिलने तक युवक का पता नहीं चल पाया था। धनसिरी नदी के किनारे सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई है। —————–

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

administrator