मीरजापुर : सोने की चेन उड़ाने का अनोखा तरीका

मीरजापुर : सोने की चेन उड़ाने का अनोखा तरीका

– वृद्धा को चकमा देकर तीन शातिरों ने रची फिल्मी स्टाइल में लूट की साजिश

मीरजापुर, 16 मई (हि.स.)। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शातिर उचक्कों ने वृद्ध महिला को झांसा देकर सोने की चेन पार कर दी।

घटना अटल चौराहे के पास की है, जहां घमहापुर गांव की रहने वाली जर्दा देवी अपने मायके जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थीं। तभी तीन युवक वहां पहुंचे और उन्होंने महिला के पैरों के पास सोने जैसा दिखने वाला एक नकली आभूषण गिरा होने की बात कही। फिर चतुराई से उन्होंने महिला से उस नकली आभूषण को उसकी असली सोने की चेन से मिलान करने को कहा।

महिला झांसे में आ गई और जैसे ही मिलान करने लगी, तीनों युवक महिला की चेन लेकर चंपत हो गए। जब तक महिला कुछ समझ पाती, तब तक शातिर चोर मौके से फरार हो चुके थे। घटना के बाद महिला ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी और फिर थाना विंध्याचल में पहुंचकर लिखित शिकायत दी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और मौके के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

administrator