मुख्यमंत्री डाॅ.यादव ने राष्ट्रवादी चिंतक विनायक दामोदर सावरकर को जयंती पर किया नमन

मुख्यमंत्री डाॅ.यादव ने राष्ट्रवादी चिंतक विनायक दामोदर सावरकर को जयंती पर किया नमन

भाेपाल, 28 मई (हि.स.)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर की आज बुधवार को जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें नमन कर विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, परम श्रद्धेय विनायक दामोदर सावरकर जी को जयंती पर सादर नमन करता हूं।अंग्रेजी दमनकारी हुकूमत ने वर्षों तक जेलों में यातनाएं दीं, लेकिन मातृभूमि की स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिए समर्पित आपके संकल्प अटल रहे और असंख्य राष्ट्रभक्तों का मार्गदर्शन करते रहे। आपका चिंतन, प्रखर विचार एवं उच्च जीवन मूल्य राष्ट्र सेवा के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

administrator