मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्‍व नृत्य दिवस पर कलाकारों को दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्‍व नृत्य दिवस पर कलाकारों को दी बधाई

भोपाल, 29 अप्रैल (हि.स.)। हर साल 29 अप्रैल को विश्‍व नृत्य दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनियाभर में नृत्य के महत्व, विविधता और कला के रूप में उसकी अभिव्यक्ति को सम्‍मान देने के लिए समर्पित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश-प्रदेश के सभी कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा नृत्य अभिव्यक्ति का वह मधुर माध्यम है, जिसमें आत्मा, शरीर के साथ लयबद्ध होकर आनंदित होती है। विश्व नृत्य दिवस पर सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने वाली नृत्य कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

administrator