मुख्यमंत्री तमांग ने वित्त मंत्री सीतारमण से की मुलाकात

मुख्यमंत्री तमांग ने वित्त मंत्री सीतारमण से की मुलाकात

गंगटोक, 21 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण से मुलाकात की। इस भेट के दौरान मुख्यमंत्री ने सीमारमण को राज्य की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले वर्ष भर के समारोह में भाग लेने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में बताया कि वित्त मंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है तथा इस ऐतिहासिक उपलब्धि के अवसर पर हमारे खूबसूरत हिमालयी राज्य का दौरा करने की इच्छा व्यक्त की है।

उन्होंने वित्त मंत्री सीतारमण के प्रति उनके बहुमूल्य समय तथा सिक्किम के लोगों के प्रति निरंतर समर्थन और सद्भावना के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने मंगलवार काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और औपचारिक रूप से सिक्किम आने का निमंत्रण दिया था। प्रधानमंत्री के साथ अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी राज्य स्थापना की 50वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए सिक्किम का दौरा करेंगी।

———————

हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung