मुख्यमंत्री ने विसनगर को दी 495 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की भेंट

मुख्यमंत्री ने विसनगर को दी 495 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की भेंट

•नवीन हॉस्पिटल बिल्डिंग, नगर पालिका बिल्डिंग और तालुका पंचायत बिल्डिंग का लोकार्पण किया गया

मेहसाणा, 19 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ताम्रनगरी विसनगर में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में कहा कि गुजरात में तीन दिनों में 2,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है। जब प्रजा की भलाई के लिए ऐसे विकास कार्य किए जा रहे हैं, तो प्रजा को भी उसमें सहभागी बनना चाहिए। पहले लोग सरकार से विकास कार्यों के लिए संकोच करते थे। आज करोड़ों रुपए के कार्यों की मांग की जा रही है और वे कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार और जनता के बीच इस विश्वास अर्जन का काम हुआ है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय सेना को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘नागरिक देवो भव:, जनता जनार्दन’ के मंत्र को अपनाया है और लोगों के सर्वग्राही सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐसा आयोजन किया गया है, ताकि विकास कार्यों के लिए धन की कमी न हो। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में यातायात समस्या के निवारण के लिए 1020 करोड़ रुपये के गरवी गुजरात हाई स्पीड कॉरिडोर प्रोजेक्ट को बढ़ावा दिया गया है। विसनगर में 210 करोड़ रुपये की लागत से बाईपास सड़क का निर्माण भी किया जाना है। राज्य सरकार गुजरात के अंतिम छोर पर स्थित गांवो तक सड़कें, रास्ते, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। पहले गुजरात में 1,375 मेडिकल सीटें थीं, वर्तमान में हर वर्ष 7,000 डॉक्टर प्रशिक्षित होते हैं। गांव में स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए तालुका स्तर पर सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को अपग्रेड किया गया है।

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीबी उन्मूलन पर विशेष जोर दिया है। टीबी मरीजों के लिए निक्षय योजना शुरू करके, टीबी मरीजों को उपचार व पोषण किट उपलब्ध कराने की संवेदनशील जिम्मेदारी निभाई जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि अगर हम देश की आजादी में योगदान नहीं दे सके, तो वर्ष 2047 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए नौ संकल्प जल संरक्षण, ग्रीन कवर, स्वच्छता, लोकल फॉर वोकल, देश दर्शन, प्राकृतिक खेती अपनाकर, तंदुरुस्त जीवनशैली अपनाकर, योग और खेलों को जीवन में स्थान देकर और गरीबों की मदद कर देश की आजादी में अपना योगदान दें। अविरत विकास के पथ पर अग्रसर ताम्रनगरी विसनगर के एपीएमसी ग्राउंड में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाथों से सिविल अस्पताल विसनगर, तहसील पंचायत और विसनगर नगर पालिका की नवनिर्मित बिल्डिंग के लोकार्पण सहित 495 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन किया गया। इनमें 423 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 76 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया तथा 72 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल ने कहा कि ताम्र की विशिष्ट पहचान रखने वाला विसनगर अनावरत विकास यात्रा की दिशा में आगे बढ़ रहा है। विसनगर के नागरिकों को पीने के पानी, सड़क-मार्ग, शिक्षा, पुस्तकालय, सेमिनार हॉल, कम्युनिटी हॉल, स्कूली कमरे, ओवरब्रिज जैसी ढाँचागत सुविधाएँ मिलें; इसके लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ताम्रनगरी विसनगर के विकास के लिए सरकार द्वारा सकारात्मक रवैया रखते हुए यहाँ के विकास की अनावरत विकास यात्रा प्रारंभ की गई है। उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्र स्वाभिमान, विकास एवं गौरव के साथ विरासत की यात्रा में पहल कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के स्वप्न में सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण के साथ ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी गई है। आज हेरिटेज के रूप में विख्यात विसनगर को विभिन्न विकासोन्मुखी परियोजनाओं की सौगात मिली है, जिसके माध्यम से विसनगर के नागरिकों के जीवन स्तर में वृद्धि होगी। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा ने कहा कि सुदूरवर्ती मानव की परवाह करते हुए विसनगर में वैदिक परंपरा के साथ अविरत विकास की यात्रा प्रारंभ की गई है। आज सरकार देश सहित ग्रामीण विकास के लिए प्रयत्नशील है। गांव के लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने और ग्रामीण विकास को वेगवान बनाने के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं लागू की हैं।

उन्होंने कहा कि सहकार से समृद्धि के ध्येय के साथ आज सहकारिता क्षेत्र में गुजरात अग्रसर बना है। सहकार से समृद्धि के जरिये गांव के किसानों, पशुपालकों, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सहकारी मंडलियों का ढाँचा अधिक मजबूत बनाने के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार सदा-सर्वदा तत्पर हैं।

उल्लेखनीय है कि नागरिकों की स्वास्थ्य सुख-सुविधा के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से नए अस्पताल भवन, विसनगर शहर के नागरिकों की सुख-सुविधा के लिए 06.70 करोड़ रुपये की लागत से नए नगरपालिका भवन तथा विसनगर तहसील के ग्रामीणों की सुख-सुविधा के लिए 04.47 करोड़ रुपये की लागत से नए तहसील पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, प्राथमिक व ढांचागत सुविधाओं सहित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन-शिलान्यास-लोकार्पण अंतर्गत विसनगर नगर पालिका द्वारा 18.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण, 10.12 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को शिलान्यास तथा सड़क एवं भवन विभाग एवं राज्य सरकार द्वारा 407 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को योजनागत लाभों का वितरण किया गया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *