
पलवल, 15 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पलवल जिले के होडल उपमंडल के गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचकर पुंछ सीमा पर शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और परिजनों को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद दिनेश ने पाकिस्तानी गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर सभी भारतवासियों को गर्व है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि गांव में ऑपरेशन सिंदूर शहीद दिनेश कुमार शर्मा के नाम से एक पार्क बनाया जाएगा। शहीद के पिता दयाचंद ने ढाई बीघा जमीन पर पार्क बनाने की मांग की थी, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया। साथ ही, सरकार की योजनाओं के तहत शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव के सरपंच कुमार युगपुरूष के निवास स्थान पर पहुंचकर सरपंच के दादा स्वर्गीय पंडित शीशराम पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और ढांढ़स बंधाया।
प्राथमिक पाठशाला को अपग्रेड करने की घोषणा
गांव से लौटते समय मार्ग पर महिलाओं को देखकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना काफिला रुकवाया और ग्रामीण महिलाओं की मांगों को सुना। महिलाओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष गांव की प्राथमिक पाठशाला को अपग्रेड करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही तुरंत गांव की प्राथमिक पाठशाला को अपग्रेड करने की घोषणा की। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, खेल राज्य मंत्रीगौरव गौतम,विधायकहरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री जगदीश नायर, पूर्व विधायक दीपक मंगला , सतबीर सिंह पटेल, जगमोहन गोयल , पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतियासहित गांव के अनेक गणमान्य लोग तथा अधिकारी मौजूद रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग