गाजियाबाद, 28 मई (हि.स.)। विजयनगर पुलिस की मंगलवार देर रात एक लुटेरे से मुठभेड़ हाे गई। पुलिस की गाेली से वह घायल हाे गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार लुटेरा राह चलते लोगों से लूटपाट करता है। उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना विजयनगर पुलिस बीती रात वाहनाें की चेकिंग कर रही थी। इस दाैरान माेटर साइकिल सवार युवक काे पुलिस ने रुकने का इशारा किया ताे वह रायल टाॅवर की तरफ भागने लगा। पीछा करने पर बाइक सवार संदिग्ध हिण्डन नदी के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस से घिरता देखकर उसने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गाेली लगने से बाइक सवार बदमाश घायल हाे गया। घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश शातिर लुटेरा नई दिल्ली के दुर्गापुरी चाैक निवासी पुनीत निकला।
एसीपी ने बताया कि लुटेरे से पूछताछ में पता चला है कि वह एनसीआर क्षेत्र में बाजार एवं भीड़भाड़ वाली जगह से मोटर साइकिल चोरी करके उससे राहगीराें से पर्स एवं चैन, मोबाइल आदि लूट की वारदातें कर फरार हाे जाता है। लूट का सामान सस्ते दामों पर बेचकर उनसे मिले रुपयाें से ऐश करता है। उसके कब्जे से मोटर साइकिल, लूट का मोबाइल एवं अवैध असलहा बरामद हुआ है। घायल हालत में उसे इलाज के लिए एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। —————-
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली