मुरादाबाद: अन्तरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

मुरादाबाद: अन्तरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

मुरादाबाद, 17 मई (हि.स.)। थाना गलशहीद पुलिस और सर्विलॉस टीम ने शुक्रवार देर रात को अन्तरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। इनके पास से पुलिस को जेवर 35,600 रुपये कैश व अन्य चीजें बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व कटघर सर्किल के क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के थाना कंझावला शारदा जेजे कॉलोनी निवासी सुभाष, रोहित और रनौला उत्तम नगर जेजे कॉलोनी निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एक मई को थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी महिला से थाना गलशाहीद क्षेत्र स्थित रोडवेज चौकी बस स्टैंड के पास बहला फुसलाकर उनके जेवर उतरवा लिए थे। महिला की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही थी।

एसपी सिटी ने बताया कि शुक्रवार देर रात थाना गलशहीद क्षेत्र के संभल फटक चौराहा के पास से चेकिंग के दौरान तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि हम लोग धोखाधड़ी और ठगी करके अपना जीवन यापन करते हैं। 28 अप्रैल को हम तीनों एक साथी धर्म सोलंकी उर्फ बच्चा के साथ पुराने एक केस के सिलसिले में उत्तराखंड के जिला चंपावत टनकपुर जा रहे थे। खर्च पानी के लिए हम लोगों ने पुराना रोडवेज बस स्टैंड के पास एक औरत को खड़े देखा और उससे धोखाधड़ी और ठगी कर ली। उसके कानों के कुंडल मंगलसूत्र उतरवा लिए थे। हमारे पास से जो सामान बरामद हुआ है, वह हमने अपने साथी धर्मा उर्फ बच्चा के पास रखकर हमारे हिस्से के रुपए हमें दे दिए थे। हम लोग कई बार अलग-अलग राज्यों में जेल भी जा चुके हैं। आज हम लोग नैनीताल से आ रहे थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator