मुरादाबाद के पांच ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पंचायत उत्सव भवन का कराया जाएगा निर्माण

मुरादाबाद के पांच ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पंचायत उत्सव भवन का कराया जाएगा निर्माण

मुरादाबाद, 26 मई (हि.स.)। जिले के पांच ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने भवन निर्माण के लिए बजट निर्धारित कर दिया है। जिला कमेटी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पंचायत उत्सव भवन बनाने के लिए स्थान का चयन करेगी।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सोमवार को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजनों की समस्या को देखते हुए शासन ने यह निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराने की मांग पंचायती राज विभाग से लंबे समय से की जा रही थी। लेकिन सीमित संसाधनों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था। अब पंचायत उत्सव भवन के निर्माण से ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी। यह योजना ग्राम पंचायतों के माध्यम से क्रियान्वित की जाएगी।

प्रथम चरण में विधानसभाओं में एक-एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक पंचायत उत्सव भवन पर 1.41 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस मामले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी जमीन का चयन करेगी। इसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता विद्युत सदस्य के रूप में रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator