मुरादाबाद रेल मंडल के प्रमुख 15 रेलवे स्टेशनों पर रेल सफाई मित्र योजना का शुभारम्भ

मुरादाबाद रेल मंडल के प्रमुख 15 रेलवे स्टेशनों पर रेल सफाई मित्र योजना का शुभारम्भ

मुरादाबाद, 26 मई (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल के प्रमुख 15 रेलवे स्टेशनों पर साफ़ सफाई को और बेहतर बनाने के लिए सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक ने मुरादाबाद स्टेशन से रेल सफाई मित्रों को एप्रन वितरण कर रेल सफाई मित्र योजना का शुभारम्भ किया।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मण्डल निरंतर यात्रियों की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में मुरादाबाद मंडल के स्टेशनों पर साफ़ सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा यात्रियों की साफ़ सम्बन्धी शिकायतों के तुरंत निस्तारण के लिए आज मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मुरादाबाद स्टेशन पर रेल सफाई मित्रों को एप्रन का वितरण कर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों पर रेल सफाई मित्र योजना का शुभारम्भ किया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सभी 15 स्टेशनों के लिए नियुक्त रेल सफाई मित्रों को अपने स्टेशन पर 24×7 सफाई व्यवस्था को बनाये रखने तथा यात्रियों की साफ़ सफाई सम्बन्धी शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए I

इस सुअवसर पर मुरादाबाद स्टेशन पर आदित्य गुप्ता वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रेहान रजा रिजवी मंडल वाणिज्य प्रबंधक, महेंद्र स्टेशन अधीक्षक, अनुपम श्रीवास्तव मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, मुरादाबाद मंडल की टीम तथा अन्य रेलवे कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator