मुरैना, 26 मई (हि.स.)। पुरानी रंजिश पर आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार सुबह कांग्रेस नेता राकेश परमार पर प्राणघातक हमला कर दिया। बदमाशों ने लाठी, डंडे, तलवार व बंदूक के साथ हमला कर घायल कर दिया। जब तक कांग्रेस नेता के भाई पहुंचे, हमलावर वहां से भाग निकले। हालांकि बदमाशों की करतूत मोबाइल मे कैद हो गई है। घायल के भाई ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन तथा एक अन्य युवक पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।
नेता पर हमले की सूचना पर पुलिस भी मोके पर पहुची। घायल की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत शहीद पार्क पर कांग्रेस नेता राकेश परमार सोमवार सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए गए हुए थे। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने लाठी, डंडे ,तलवार व बंदूक के साथ प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया।
हमले की आशंका को लेकर कांग्रेस नेता राकेश परमार के भाई भाजपा नेता मुकेश परमार भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन तब तक हमलावर कांग्रेस नेता राकेश परमार को गंभीर रूप से घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। गंभीर घायल अवस्था में राकेश परमार को परिजन जिला चिकित्सालय लाये। यहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया है। यह घटना पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है।
दो दिन पहले कलेक्टर से कांग्रेस नेता ने की थी शिकायत –
बताया जाता है कि कांग्रेस नेता राकेश परमार ने दो दिवस पूर्व जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी दिया था । जिसमें जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाक्टर गजेंद्र सिंह तोमर को पद से हटाने की मांग की गई थी। घायल के भाई ने भी घटना के बाद जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन तथा एक अन्य युवक पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए घायल राकेश परमार के पास ग्वालियर पहुंच गई है। जिला चिकित्सालय में परिजनों द्वारा की जा रही चर्चा के अनुसार इस हमले की आशंका राकेश परमार व उनके परिजन बहुत दिनों से व्यक्त कर रहे थे।
हमले से मॉर्निग वॉक आने वाले लोग दहशत में –
यह घटना शहीद पार्क में होने के कारण मॉर्निंग वाक के लिए आने वाले लोग दहशतजदा हो गए । वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी इस घटना ने एक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। वहीं मारपीट करते हुए कुछ हथियारबंद अल्प समय के लिये मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक दर्शन शुक्ला का कहना है कि मॉनिग वॉक करते समय राकेश परमार पर हमला हुआ है। उन्हें घायल अवस्था मे अस्पताल भर्ती करा दिया गया है। उनके बयान लेने के बाद ही पता चलेगा कि हमलावर कौन थे। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।
घायल राकेश परमार के भाई मुकेश परमार का कहना है कि मेरे भाई सुबह सैर करने गए थे। तभी सुमित परमार, छोटू, विक्रम सिंह परमार, देवेन्द्र सिंह उर्फ देवा परमार, विक्रम परमार और इनके अन्य चार-पांच साथियों ने मेरे भाई पर लाठी, फरसे से हमला कर दिया। विवाद की जड़ पहला तो टैरर टैक्स और दूसरा सविल सर्जन डाक्टर गजेंद्र सिंह तोमर की शिकायत कलेक्टर और सीएमएचओ से की थी। उसी रंजिश पर यह हमला किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा