वॉशिंगटन, 26 मई (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अर्लिंगटन नेशनल सेमेट्री में मेमोरियल डे के अवसर पर एक भावुक और राजनीतिक रंग से भरपूर भाषण दिया। अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और रक्षा सचिव पीट हेगसेथ की सराहना करते हुए कहा कि दोनों “बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं” और हेगसेथ को उन्होंने “तगड़ा खिलाड़ी” बताया।
ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि मेमोरियल डे उन अमर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा, हम अपने शहीद नायकों को कभी नहीं भूलेंगे और न ही उनके प्रति हमारे कर्तव्य को। उन्होंने आगे कहा कि जो योद्धा अपने अंतिम सांस तक मातृभूमि के लिए लड़े, वे हमेशा अमेरिकी आत्मा का हिस्सा बने रहेंगे।
ट्रंप ने कहा कि यह मेमोरियल डे विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अमेरिकी क्रांति के आरंभ की 250वीं वर्षगांठ के वर्ष में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन देशभक्तों ने युद्धभूमि में बलिदान दिया, उन्होंने हमें आजादी, गरिमा और सम्मान के साथ जीने वाली दुनिया का सबसे महान गणराज्य दिया।
पूर्व कार्यकाल पर कटाक्ष और वर्तमान की उपलब्धियों पर दावा
राष्ट्रपति ट्रंप ने पूर्व की बाइडन सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि पिछले “चार लंबे और कठिन वर्षों” में अमेरिका को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान अवैध आव्रजन और आंतरिक अराजकता का बोलबाला रहा। लेकिन अब उन गलतियों को सुधारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम आज की परिस्थितियों में बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में पहले से और बेहतर प्रदर्शन करेंगे, इसका मैं आपसे वादा करता हूं।
ओलंपिक और वर्ल्ड कप पर गर्व
अपने भाषण के एक अलग अंदाज में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को 2026 फीफा वर्ल्ड कप और 2028 समर ओलंपिक्स की मेजबानी दिलवाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में हमने वर्ल्ड कप और ओलंपिक्स हासिल किए। कुछ मायनों में मैं खुश हूं कि मैं दूसरा कार्यकाल मिस कर गया, वरना मैं इन ऐतिहासिक आयोजनों का हिस्सा नहीं बन पाता। वहीं, मजाक में ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि “250वीं वर्षगांठ मेरी नहीं है, लेकिन वर्ल्ड कप और ओलंपिक्स मेरी देन हैं।”
—————
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय