मोदीनगर में लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मोदीनगर में लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

दाखिल खारिज करने के नाम पर मांगी पांच लाख की रिश्वत

गाजियाबाद, 22 मई (हि.स.)। एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को दाखिल खारिज के नाम पर 5 लाख की रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लेखपाल का नाम शैलेंद्र कुमार है।

थाना भोजपुर क्षेत्र के तयोड़ी गांव निवासी आरिफ ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी कि उसकी जमीन का दाखिल-खारिज होना था । उसने संबंधित लेखपाल सरित कुमार से संपर्क किया तो पांच लाख रुपये रिश्वत मांगी था। शिकायत मिलने पर एन्टी करप्शन तीन ने जाल बिछाकर लेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लेखपाल को थाने ले जाया गया है,जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

administrator