पूर्णिया, 16 जून (हि.स.)।
पूर्णिया पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर दुर्गन ऋषि को छापेमारी कर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल फोन के बदले स्मैक की डीलिंग कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शहर में घूम-घूम कर स्मैक के बदले चोरी के मोबाइल बेच रहा है।
कटिहार मोड़ टीओपी पुलिस पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि साद नागेश्वर बाग, अब्दुल्लानगर थाना सदर का रहने वाला दुर्गन ऋषि स्मैक की बिक्री में संलिप्त है। सूचना की पुष्टि होते ही सदर-1 के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन हुआ और कटिहार मोड़ चौकी क्षेत्र में दबिश दी गई।
दुर्गन ऋषि को पुलिस ने रंगे हाथों उस वक्त दबोचा जब वह अपनी जेब से स्मैक निकाल कर एक व्यक्ति को मोबाइल के बदले सौंपने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह 25.08 ग्राम स्मैक तथा 16 मोबाइल फोन अपने पास रखे था, जिन्हें वह स्मैक के बदले ग्राहकों को देता था।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह