मोबाइल दुकानदार भाइयों पर हमला, बाजार में मची अफरा-तफरी

मोबाइल दुकानदार भाइयों पर हमला, बाजार में मची अफरा-तफरी

बांदा, 18 मई (हि.स.)। शहर के महेश्वरी देवी चौराहे पर शनिवार रात एक मोबाइल शॉप संचालक और उसके भाई पर करीब 20 लोगों ने एक साथ हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया और हमलावरों ने चाकू, ब्लेड व बेल्ट से लैस होकर दुकानदारों पर हमला कर दिया।

हमले में मोबाइल दुकान के मालिक सचिन गुप्ता (33) और उनके छोटे भाई अंकुश गुप्ता (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को बचाने आए परिजनों को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और मारपीट की।

घटना बाजार के बीचोंबीच हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। चिकित्सकों के मुताबिक सचिन के शरीर पर 27 जगह गहरी चोट के निशान मिले हैं और दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने रविवार काे बताया कि 17 मई की रात दो दुकानदार पक्षों के बीच मामूली विवाद हुआ था, जो आगे बढ़कर मारपीट में बदल गया। दोनों ओर से चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है और तहरीर प्राप्त कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

घटना को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों में रोष है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

administrator