दुबई, 07 जून (हि.स.)। यमन स्थित आतंकवादी संगठन अल-कायदा इन द अरेबियन पेनिनसुला (एक्यूएपी) के नए प्रमुख सआद बिन आतिफ अल-अवलकी ने गाजा युद्ध को लेकर अमेरिका और उसके नेताओं के खिलाफ तीखी धमकी जारी की है। यह वीडियो संदेश उनके नेतृत्व संभालने के बाद पहला सार्वजनिक बयान है, जो शनिवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) आतंक समर्थक ऑनलाइन नेटवर्क्स पर सामने आया।
करीब 30 मिनट लंबे वीडियो में अल-अवलकी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उद्योगपति एलन मस्क, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेकसेथ को सीधे तौर पर धमकी दी है। वीडियो में टेस्ला सहित मस्क की कंपनियों के लोगो भी दिखाए गए हैं।
अल-अवलकी ने कहा, “गाजा में जो हो रहा है, उसके बाद अब कोई ‘रेड लाइन’ नहीं बची है। बदले की कार्रवाई अब जायज है।” उन्होंने मिस्र, जॉर्डन और खाड़ी देशों के नेताओं को भी चेतावनी देते हुए ‘लोन वुल्फ’ हमलों का आह्वान किया।
यह धमकी ऐसे समय आई है जब इजराइल और हमास के बीच युद्ध ने गाजा को बड़े पैमाने पर तबाह कर दिया है। युद्ध में हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों नागरिक विस्थापित हुए हैं। पश्चिम एशिया में तनाव लगातार बढ़ रहा है और आतंकी संगठनों की गतिविधियों में भी तेजी देखी जा रही है।
इस वीडियो के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अमेरिकी खुफिया और आतंकरोधी एजेंसियों ने इस बयान को गंभीरता से लिया है और संभावित खतरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय